जवान की रिलीज डेट की वजह से फुकरे 3 को रिलीज करने का डेट आगे बढ़ा दिया गया है।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपने आने वाली फिल्म जवान के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब किंग खान के इस एलान के बाद से ही बॉलीवुड में भी काफी उथल-पुथल देखने को मिल रहा है।
जवान की रिलीज डेट सामने आते ही फुकरे 3 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है। हाल ही शाहरुख की पठान आई थी और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस वजह से कोई भी मेकर्स अभी किंग खान से टक्कर लेने के मूड में नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि फुकरे 3 की रिलीज डेट आगे के लिए टाल दी गई है।
बताते चलें की इसी साल जनवरी में ही फिल्म के मेकर्स ने हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी फुकरे की तीसरी किस्त को सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने की घोषणा की थी। लेकिन अब रिलीज डेट बढ़ा कर इसे 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी की जा रही है।