इंस्टाग्राम पर विडीयो शेयर कर फैशन डिजाइनर ने किया सुसाइड

  • April 29, 2023 / 05:08 PM IST

फैशन डिजाइनर मुस्कान नारंग ने इंस्टाग्राम पर एक विडीयो शेयर कर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।

यूपी के मुरादाबाद की रहने वाली मुंबई की फैशन डिजाइन मुस्कान नारंग ने एक वीडियो पोस्ट किया था,जिसमें उन्होंने सबको हिंट दिया कि ये उनका आखिरी वीडियो होने वाला है।

मुस्कान 28 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अपने माता पिता के पास मुरादाबाद आई थीं, जहां उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया। उनका शव बेडरूम में फांसी के फंदे से लटका मिला है।

मुस्कान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्कान ने कहा था,”तो आज यह मेरी आखिरी वीडियो होगी शायद इसके बाद आप मुझे देख ना पाए। लोग बोलते हैं लाइफ में अपनी प्रॉब्लम शेयर करो शेयर करने से सब ठीक हो जाता है मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। मैंने बहुत कोशिश की सब को समझाने की कोशिश की बहनों को पेरेंट्स तो दोस्तों को लेकिन सब उल्टा मुझे समझाते हैं और यह जो आज मैं कर रही हूं सब अपनी मर्जी से कर रही हूं कोई इन्वॉल्व नहीं है। तो प्लीज किसी और को ब्लेम ना करें मेरे जाने के बाद। लोग बोलते हैं तुम्हारे में सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं है। तुममें ये नहीं है, तुममें वो नहीं है। बहुत सेल्फ कॉन्फिडेंस हैं यार मुझमें। बहुत ज्यादा। आज निकल गईं हूं कार की चॉबी लेकर। बहुत समझाया सब को गाड़ी चला लूंगी लेकिन कोई नहीं मानता। सीट बेल्ट बांध ली है और चॉबी लगा रही हूं। गुड बाय गाइज।”

परिवार की मुताबिक मुस्कान मुंबई में नौकरी कर रही थी, लेकिन होली से पहले उसकी नौकरी छूट गई। जिसके बाद वह घर आ गई। घरवाले के समझाने पर वह किसी की बात नहीं सुनती थीं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus