बागेश्वर धाम सरकार से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में उतरे

  • May 22, 2023 / 03:28 PM IST

लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के समर्थन में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी बयान देते नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैन से लेकर टैक्स फ्री होने तक इस फिल्म ने सब तरह की प्रतिक्रिया देखी है। अब इस फिल्म को लेकर मशहूर प्रवचन वक्ता धीरेंद्र शास्त्री भी अपनी एक कथा सभा में इस फिल्म को लेकर बयान देते नजर आए।

दरअसल, बागेश्वर धाम सरकार ने केरल से आई लड़की से पूछा कि ‘क्या वहां द केरला स्टोरी जैसे हालात हैं?’ तो लड़की ने जवाब दिया कि कु’छ हद तक हैं। फिर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘इस फिल्म में देश की सच्चाई दिखाई गई है। जो अभी हमारे देश में चल रहा है इस आधार पर फिल्म बनाई गई है लेकिन कुछ लोगों को इस फिल्म से परेशानी है। मैं हमेशा से जो कहता आ रहा हूं वहीं इस फिल्म में दिखाया गया है। देश के लोगों को जगाने के लिए और ऐसी फिल्मों की जरूरत है ताकि वो देखें और समझें कि क्या हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि, दूसरे धर्म पर सोच समझकर भरोसा करना चाहिए। सनातन धर्म में लिखा भी है। वर्तमान में हिंदू सोया हुआ है। जो हो रहा है वह फिल्म द केरल स्टोरी में दिखाया गया है। जो अभी हमारे आस-पास हो रहा है वो ठीक फिल्म ‘द करेला स्टोरी’ से मिलता-जुलता है।’

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus