“दिल ने ये कहा है दिल से” और “पापा कहते है” जैसे बेहतरीन गानों से लोगों की जुबां पर छा जाने वाले उदित नारायण ने कुछ भोजपुरी गानों जैसे ‘ओढ़नी के रंग पिला’, ‘भगवान बनवले बाड़े’, ‘हम तोहरा के दिल दे देहली’, ‘जान तोहके जानइले’, ‘सुना सजनवा हो’ और कई अन्य गानों में अपनी आवाज दी है। गौरतलब हो उनकी मां भुवनेश्वरी देवी एक लोक गायिका थीं।
90 के दशक की फिल्म ‘पायल की झंकार’ से अपने गायन करियर की शुरुआत करने वाली “अल्का” ने। कई मनमोहक हिंदी गाने दिऐ। अलका याग्निक के कुछ हिट भोजपुरी गाने हैं ‘छूट जाए जगवा’, ‘ये बलमा परदेसी’, ‘आंख में सुरतिया’, ‘ऐ डॉक्टर बाबू’ और भी कई। गौरतलब है की उनकी मां शुभा याग्निक भारतीय शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं। अलका याग्निक के नाम सबसे अधिक बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार जीतने का रिकॉर्ड है।
भारत की महान गायिकओं की सूची में सबसे अव्वल और सबसे सम्मानित महिला, भारत की स्वर कोकिला कही जाने वाली लता दीदी ने हजारों हिंदी फिल्मों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं।
लता जी ने कुछ हिट भोजपुरी गाने भी गाए हैं जैसे ‘ए चंदा मामा’, ‘नैहर छूटल जाई’, ‘सपना देख जुदा गइले जियरा’, ‘हे गंगा मैया तोहे पियरी चढ़इबो’ और भी ढेर सारे। लता दीदी द्वारा गाया ” ऐ मेरे वतन के लोगों” देशभक्ति गीत आज भी सुनन पर आँखे नम कर देती है।
1940 से 1980 के दशक में हिंदी सिनेमा में अपनी आवाज की बदौलत एकछत्र राज करने वाली आशा भोंसले एक हजार से अधिक बॉलीवुड फिल्मों के लिए पार्श्व गायन किया ।आशा द्वारा गाए गए कुछ हिट भोजपुरी गाने हैं ‘जब हम जाई नैहरवां’, ‘चांद सुरूज के लाजवेली’, ‘बारी उमरिया लरिकइयां गवनवा’, ‘पियास्या भुजदे गोरिया’, ‘हमार पियावा’ और कई अन्य। गौरतलब है उन्होंने 2013 में फिल्म ‘माई’ से अभिनय की शुरुआत की थी।
” तेरा नाम लिया “और “मेरे जीवन साथी” जैसे बहुचर्चित लोकप्रिय हिंदी गानों की गायिका अनुराधा पौडवाल ने भोजपुरी सिनेमा में भी गाने गाए हैं। उन्होंने ‘बोल बोल बबुआ जी बोल’, ‘ओ बाकी धोबिनिया’, ‘सजना गईले परदेस’, ‘जइबा तो जा’ और कई अन्य भोजपुरी गानों को अपनी सुरीली आवाज दी। अनुराधा ने हिंदी भजन में भी अपना नाम स्थापित किया है।