बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई की अचानक मौत से फिल्म जगत में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह उन्होंने खुदकुशी कर ली है।
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने करजत स्थित अपने एनडी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है। नितिन देसाई बॉलीवुड फिल्मों में शूटिंग सेट डिजाइन करते थे। उन्होंने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जोधा अकबर,प्रेम रतन धन पायो,हम दिल दे चुके सनम,लगान,वांटेड,जैसी सुपरहिट फिल्मों के सेट को डिजाइन किया था। जिसको लेकर उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। बॉलीवुड के तमाम अभिनेता ने नितिन देसाई के निधन पर दुख जताया है।
सूत्रों के मुताबिक, नितिन देसाई कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे। आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए तो उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब खिड़की से जब देखा तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आत्महत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि माना जा रहा है कि उन्होंने ये कदम आर्थिक तंगी की वजह से उठाया है।
बता दें कि नितिन देसाई ने अपने करियर में आशुतोष गोवारिकर, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी और संजय लीला भंसाली जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है।