शुटिंग के दौरान होटल छोड़ भागना पड़ा था, बोले ‘द केरल स्टोरी‘ के डॉयरेक्टर
May 3, 2023 / 12:53 PM IST
|Follow Us
द केरल स्टोरी के डॉयरेक्टर ने एक इन्टरव्यू में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कई खुलासे किए हैं।
द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है फिल्म सुर्ख़ियों में बनी हुई है। रोज कुछ न कुछ को लेकर फिल्म पर विवाद बढ़ता चला जा रहा है।
फिल्म के बॉयकॉट से लेकर कैंसिल तक के मांगें हो रहे हैं। केरल सरकार भी इस पर अपना बयान देते नजर आई की यह राज्य को बदनाम करने की साजिश है।
Recommended
विवाद के बीच इस फिल्म को जेएनयू में स्क्रीनिंग किया गया था। इसी दौरान फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मीडिया से बातचीत के दौरान सेन ने कहा,”हमारे ऊपर अटैक भी हुआ था। हम वो सब बोलना नहीं चाहते क्योंकि लोगों को लगता है कि यह पब्लिसिटी के लिए बोला जाता है। रात के 12 बजे हमें होटल छोड़कर चले जाना पड़ा था। साढ़े तीन किलोमीटर तक पैदल चलकर हमें वो राज्य छोड़कर, उसका बॉर्डर क्रॉस करके दूसरे राज्य में दाखिल होकर वहां की स्टेट पुलिस की मदद लेनी पड़ी। लेकिन अंत में यही महत्वपूर्ण है कि हमने एक सच्ची फिल्म बनाई है।”
सेन ने राज्य का नाम नहीं लिया। हालांकि फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है, तो जाहिर है फिल्म के कास्ट को केरल में ही दिक्कत हुई होगी।
फिल्म के मेकर्स के अनुसार यह फिल्म 7 साल के रिसर्च का फल है कोई प्रोपेगेंडा नहीं। 5 मई को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। देखना होगा फिल्म विवाद के बीच तय समय पर रिलीज होती है या नहीं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus