Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, काफी मजेदार है ट्रेलर

  • August 1, 2023 / 10:00 PM IST

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर आज आखिरकार रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है।

जब से एकता कपूर ने ड्रीम गर्ल के सिक्वल का एलान किया था लोग इस फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बेताब थे। अब आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है। ट्रेलर में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की जोड़ी काफी मजेदार नजर आ रही है। ट्रेलर में कई मजेदार डायलॉग्स हैं और अनन्या और आयुष्मान की जोड़ी इस और भी मजेदार बना रही है।

बता दें, इस मजेदार फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के साथ परेश रावल, असरानी, अन्नू कपूर, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा और विजय राज जैसे कई मशहूर सितारे नजर आने वाले हैं। बताते चलें, आयुष्मान खुराना की यह फिल्म ड्रीम गर्ल 2 चार साल पहले आई फिल्म ड्रीम गर्ल का सिक्वल है। यह फिल्म 25 अगस्त को थिएटर में रिलीज होने वाली है।

DREAM GIRL 2 -OFFICIAL TRAILER | Ayushmann K | Ananya P | Ektaa K | Raaj S | In Cinemas 25th August

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus