आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 को रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है। उससे पहले फेमस फिल्म क्रिटिक ने फिल्म का रिव्यू दिया है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म!
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 बीते काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का पहला भाग भी अच्छा परफॉर्म किया था। अब इस फिल्म को रिलीज होने में बस एक दिन बाकी है, इससे पहले मशहूर फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।
क्रिटिक उमैर संधू ने फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “पहली समीक्षा #DreamGirl2 ओवरसीज़ से: @ayushmannk ने पूरे शो को चुरा लिया। यह वन मैन शो है, 2023 की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी मूवी! निश्चित रूप से सपोर्टिंग कास्ट बहुत बढ़िया है। @बालाजीमोशनपिक श्योर शॉट हिट के रास्ते पर है।” साथ ही क्रिटिक ने फिल्म को 2 में से 1 स्टार दिए हैं।
First Review #DreamGirl2 from Overseas :@ayushmannk Stole the Show all the way. He is One Man Show. Best Comedy Movie of 2023! Sure Supporting Cast is Terrific. Sure Shot Hit on the way for @balajimotionpic.
⭐️⭐️⭐️1/2 !
— Umair Sandhu (@UmairSandu) August 24, 2023
बता दें, यह फिल्म कल यानी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, विजय राज, परेश रावल, राजपाल यादव जैसे नामी कलाकार शामिल हैं।