हाल ही रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 के निर्देशक ने खुलासा किया है की वह बिना कोई कटी हुई सीन के साथ ओरिजिनल फिल्म रिलीज करेंगे।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओएमजी 2 बीते 11 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी सराहा है। हालांकि इस फिल्म को रिलीज के लिए काफी मुश्किलें का सामना करना पड़ा था।
इस फिल्म के कई सीन को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी, जिसके बाद काफी मुश्किल से इस फिल्म को रिलीज किया गया लेकिन फिल्म रिलीज से पहले कई कट लगाए गए। साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया है।
अब फिल्म रिलीज होने के बाद फिल्म के निर्देशक अमित राय ने फैसला किया है कि वह रियल फिल्म को दर्शकों को जरूर दिखाएंगे। हाल ही एक इंटरव्यू में कहा, जब हमें ए सर्टिफिकेट मिला तो हमारा दिल टूट गया था क्योंकि हमने ऐसी फिल्म बनाई थी जिसे सभी देख सकें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर आगे अपनी बात रखते हुए निर्देशक ने ओरिजिनल फिल्म को लेकर कहा, ‘हमने डिसाइड किया कि हम ओटीटी पर ओरिजनल फिल्म को दिखाएंगे। एक ऐसी फिल्म जिसे सेंसर ने लोगों को दिखाने से मना किया, लेकिन दर्शकों ने फिल्म देखी और अपना फैसला दे दिया।’
अमित ने आगे फिल्म को लेकर कहा की वह इस फिल्म पर 5 साल से काम कर रहे हैं और उनका मकसद था कि इस फिल्म के जरिए वह दर्शकों को ना सिर्फ एंटरटेन करें बल्कि शिक्षित भी करें। बता दें यह फिल्म सेक्सुअल एजुकेशन को लेकर बनी है।