Bawal: बवाल का नया डांस नंबर ‘दिलों की डोरियां’ हुआ रिलीज

  • July 19, 2023 / 02:36 AM IST

जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। अब आज इस फिल्म का तीसरा गाना रिलीज किया गया है।

इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक वरुण और जान्हवी की भी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का पहले ही 2 गाना रिलीज किया जा चुका है। वहीं आज इस फिल्म का तीसरा गाना भी रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया।

इस फिल्म के गाने ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ और ‘दिल से दिल तक’ के रिलीज के बाद आज ‘दिलों की डोरियां’ को लॉन्च किया है। ये वरुण और जान्हवी की ग्रैंड शादी पर फिल्माया गया एक अपबीट, जोशीला, डांस नंबर है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को गुनगुनाने और थिरकने पर मजबूर कर देगा। 

बता दें, बवाल वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म है, इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से बन रही है। बताते चलें, यह फिल्म इस शुक्रवार यानी 21 जुलाई को रिलीज होगी।

Dilon Ki Doriyan (Video) Bawaal | Varun, Janhvi | Tanishk, Vishal M, Zahrah, Romy | Sajid N, Nitesh

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus