धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर किया भावुक पोस्ट शेयर, बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी से मांगी माफी
June 29, 2023 / 05:57 PM IST
|Follow Us
हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटी के लिए माफी मांगते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसके जवाब में ईशा देओल ने पोस्ट लिखा है।
अभिनेता धर्मेंद्र ने आज सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी बेटी ईशा देओल के साथ एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। इस पोस्ट में धर्मेंद्र भावुक हो कर लिखते हैं, ‘ईशा, अहाना, हेमा और मेरे लाडले तख्तानी और वोहरा, मुझे तुमसे बहुत प्यार है…मैं बहुत प्यार और दिल से सम्मान करता हूं। बढ़ती उम्र और बीमारी के कारण मैं व्यक्तिगत तौर पर आपसे यह बात नहीं कह पाया… लेकिन’।
धर्मेंद्र के इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले सोच में पड़ गए की एक्टर ने इतना भावुक पोस्ट क्यों शेयर किया है। कुछ लोग कयास लगा रहे हैं की सनी देओल की बेटी की शादी में ईशा और अहाना दोनों को बुलाया गया था पर दोनों नहीं आए थे, इसी को लेकर धर्मेंद्र ने लिखा है।
Recommended
धर्मेंद्र का भावुक पोस्ट देखने के बाद ईशा ने भी पापा धर्मेंद्र के लिए पोस्ट लिखा है। ईशा ने अपने शादी की एक फोटो शेयर किया है जिसमे ईशा और उनके पति के साथ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र भी हैं। ईशा ने लिखा ‘लव यू पापा, आप बेस्ट हैं। मैं आपसे बेइंतहा प्यार करती हूं और आप यह जानते हैं। खुश रहें और हमेशा खुश एवं स्वस्थ रहें। लव यू।’