बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र अब अपने छोटे बेटे बॉबी देओल की आगामी फिल्म को प्रमोट करते नजर आए हैं।
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने बेटे बॉबी देओल की आगामी फिल्म एनिमल के टीजर से बॉबी का लुक शेयर करते हुए फिल्म को प्रमोट किया है।
धर्मेंद्र द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बॉबी देओल शर्टलेस अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में चाकू है और वह दरवाजा खोलकर लोगों को डराते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “एनिमल में मेरा मासूम बेटा।” इतना ही नहीं, धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए ‘एनिमल’ का प्रमोशन भी किया। उन्होंने लिखा, “सुनो तुम सब लोग 1 दिसंबर को थिएटर में आना वरना… ।”
बता दें, बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में बॉबी के अलावा रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।