हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार और ही-मैन धर्मेंद्र की तबियत खराब हो गई है। उनके बड़े बेटे सनी देओल उन्हें बेहतर इलाज के लिए अमेरिका लेकर गए हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र की तबियत खराब चल रही है और अब उन्हें बेहतर इलाज के इलाज के लिए उनके बड़े बेटे सनी देओल उन्हें अमेरिका के लेकर गए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो देओल परिवार के करीबी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि धर्मेंद्र को हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रही हैं, जिसके कारण सनी उन्हें वहां ले गए हैं। सूत्र के अनुसार, सनी देओल अमेरिका में 20 दिनों तक रह कर इलाज कराएंगे। बताते चलें, सुपरस्टार धर्मेन्द्र हाल ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आये थे, इस फिल्म से धर्मेन्द्र काफी समय के बाद परदे पर लौटे थे।