‘आदिपुरुष’ को बैन करने की मांग, फिल्म के राइटर ने मांगी पुलिस से सुरक्षा!

  • June 19, 2023 / 07:27 PM IST

ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ में दिखाए गए संवादों को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है। इस बीच फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से सुरक्षा मांगी है।
बताया जा रहा है कि हंगामे के बीच मनोज मुंतशिर ने खुद को खतरे की आशंका जताई है। मुंतशिर के आवेदन पर विचार करने के बाद मुंबई पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पर फैसला लेगी।

दरअसल, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष शुक्रवार यानी 16 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन आदिपुरुष में दिखाए गए संवादों को लेकर देश भर में विरोध भी हो रहा है। फिल्म को बैन करने की भी मांग की जा रही है। रामायण पर आधारित इस फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं।

फिल्म में “क्या यह लंका तुम्हारी बुआ का बाग है, जो हवा खाने आए थे?”, “तुम्हारे पिता का तेल, तुम्हारे पिता के कपड़े और तुम्हारे पिता की वसीयत भी जल जाएगी।” जैसे डायलॉग्स और भगवान राम, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा पर भी आपत्ति जताई है।

देश भर में आदिपुरुष के निर्माताओं पर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। संत समाज भी फिल्म के खिलाफ खुलकर सामने आ गया है और बैन की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता भी फिल्म का विरोध कर रहे हैं और इस पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं।

इस पर केंद्र सरकार की ओर से सख्त टिप्पणी भी सामने आई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत किसी को नहीं है।

हाल ही में फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध देखने के बाद मेकर्स ने इन्हें बदलने का फैसला किया है। फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने 5 विवादित डायलॉग्स को बदलने की बात कही है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus