किंग खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ के सेट से वायरल हुई वीडियो को ले कर शाहरुख़ खान ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसी मामले में कोर्ट ने शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाया।
‘पठान’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद शाहरुख खान एक फ़िर से अपने फिल्म ‘जवान’ के साथ तैयार हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले ही शाहरुख खान को झटका मिलने लगा है।
दरअसल फिल्म के सेट से सिनेमा के दो क्लिप वायरल हुए थे। इस मामले में सख्ती बरतते हुए शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने दिल्ली हाई कोर्ट की ओर रुख किया।
अब दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में शाहरुख के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा की सोशल प्लेटफार्म से दोनो विडियोज को जल्द हटाया जाए। कोर्ट की इस फैसले के बाद शाहरुख और उनकी टीम ने राहत की सांस ली है।
इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं।
वीडियो लीक होने के बाद सुना जा रहा था की फिल्म पोस्टपोन हो जायेगी पर फिल्म के टीम और मेकर्स से अभी तक ऐसा कुछ सुनने को मिला नहीं है। तो उम्मीद है फिल्म अपने आधारित डेट 2 जून को ही रिलीज होगी।