डार्क कॉमेडी ‘चार लुगाई’ का ट्रेलर जारी

  • May 10, 2023 / 07:00 PM IST

19 मई को रिलीज होने वाली फिल्म ‘चार लुगाई’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

प्रकाश सैनी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चार लुगाई’ एक डार्क कॉमेडी है जिसका ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में निधि उत्तम, मानसी जैन, दीप्ति गौतम, कमल शर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

चार लुगाई ऐसी महिलाओं पर आधारित है, जो अपने वैवाहिक जीवन के हर कर्तव्य और जिम्मेदारी को निभाती हैं, लेकिन उस पर वे खुद को अंतरंगता और स्नेह के लिए तड़पती पाती हैं। अपने पतियों के दूर रहने के कारण, वे अपने दबे हुए ख्वाहिशों को बाहर आने देती हैं जो अंततः एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का कारण बनती हैं। अपनी गलती को छुपाने की उनकी कोशिशें आपको हंसाने की काम करती हैं।

फिल्म का ट्रेलर तो गुदगुदाने वाला है। उम्मीद है फिल्म और भी ज्यादा अच्छा हंसाने वाली होगी। फिल्म हंसाने के साथ साथ समाज से एक सवाल भी पूछती है। उम्मीद है फिल्म के साथ हम सवाल के जवाब दे पायेंगे।

 

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus