दाहाद वेब सीरीज की समीक्षा और रेटिंग

  • May 12, 2023 / 07:07 PM IST

Cast & Crew

  • गुलशन देवैया (Hero)
  • सोनाक्षी सिन्हा (Heroine)
  • विजय वर्मा, सोहम शाह (Cast)
  • रीमा कागती, रुचिका ओबेरॉय (Director)
  • रीमा कागती, जोया अख्तर (Producer)
  • गौरव रैना, तराना मारवाह (Music)
  • तनय सतम (Cinematography)

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की डेब्यू वेब सीरीज ‘दहाड़’ ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस सीरीज में सोनाक्षी एक दबंग पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। सोनाक्षी के साथ निगेटिव किरदार में अभिनेता विजय राज हैं। चलिए जानते हैं कैसी है सोनाक्षी और विजय की यह नई सीरीज।

कहानी

कहानी शुरू होती है राजस्थान के छोटे से कस्बे मंडावा से, जहां कई गरीब परिवार की लडकियों को शादी का झांसा देकर और शारीरिक संबंध बनाकर मौत के घाट उतार दिए जाते हैं। ऐसे ही एक केस की जांच पड़ताल अंजली भाटी (सोनाक्षी) कर रही हैं। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रहा है ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं। सारे लड़कियों के मरने का तरीका एक ही है इसलिए यह प्रमाणित हो जाता है की कोई सिरियल किलर ही यह काम कर रहा है। अंजलि सीरियल किलर आनंद स्वर्णकार (विजय राज) के पीछे लग जाती है, उसे पूरा यकीन है इसे ने इस घटना को अंजाम दिया है। लेकिन सबूत न होने के वजह से अंजली को दिक्कत होती है।

1–2 लड़कियों से शुरू हुई यह केस अब 29 लड़कियों का केस बन जाता है। आनंद लडकियों का मर्डर कर, हत्या को आत्महत्या का रूप दे देता है और बचता चला आ रहा है।
आनंद पकड़ा जाता है या नहीं जानने के लिए देखें हॉटस्टार।

एक्टिंग

सोनाक्षी एक दबंग पुलिस की भूमिका को बखूबी निभाया है। सोनाक्षी ने ऐसा किरदार पहली बार निभाया है। इससे पहले वो कॉमिक किरदार निभाया करती थी। इस बार एक्टिंग अच्छी दिखीं उनकी, उनकी मेहनत झलक रही है। वहीं विलेन के किरदार में विजय राज हमेशा की तरह फिर से एक बार अपने अभिनय से दिल जीत रहे हैं। विजय इससे पहले मिर्जापुर और डार्लिंग्स में भी नेगेटिव किरदार का रोल निभा दिल जीत लिए थे। बाकी कलाकरों ने भी अच्छा अभिनय किया है।

रिव्यु

आप ड्रामा के शौकीन हैं तो यह वेब सीरीज आपको देखने में मजा आयेगा। जातिगत भेदभाव को लेकर बनी यह वेब सीरीज लव जिहाद को लेकर भी ध्यान खींचता है। क्राइम को लेकर बनी यह सीरीज समाजिक मुद्दों को लेकर भी चलती है।

पर सीरीज में कहीं कहीं थोड़ी कमी रह गई है। सीरीज में राजस्थान की कुछ खास झलक देखने को नहीं मिलती है। सीरीज जैसे जैसे आगे बढ़ती है यह प्रिडिक्टेबल होती जाती है। आप अंदाजा लगा सकते हैं आने वाली एपीसोड में क्या होने वाला है। कहीं कहीं यह सीरीज थोड़ा बोर भी करती है।

समीक्षा

सीरीज में थ्रिल की कमी देखने को मिलती है। कहीं कहीं यह सीरीज थोड़ा बोर भी करती है। सीरीज में कहानी एक समांतर चाल में चलती है जिससे उतना मजा नहीं आ पाता है। सीरीज को थोड़ा और दमदार ट्विस्ट और टर्न्स ने भरी होनी चाहिए थी। पर कलाकारों ने जबर्दस्त एक्टिंग की है जो सीरीज को देखने लायक बनाती है।

रेटिंग:2.5/5

Rating

2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus