वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म बवाल को लेकर बवाल होता जा रहा है, कई लोगों की आपत्ति के बाद अब इजराइल दूतावास ने भी ट्विट कर आपत्ति जताई है।
बीते हफ्ते नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म बवाल ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स की प्रतिक्रिया तो अच्छी रही थी, लेकिन इस फिल्म के कई सीन को लेकर विवाद हुआ था।
अब इजराइल एंबेसी ने भी फिल्म के खिलाफ नाराजगी दिखाई है। यहूदी संगठन ‘द साइमन विसेन्थल सेंटर’ के बाद, अब इजरायल एंबेसी ने नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ पर आपत्ति जताई है।
बता दें, बवाल’ हाई स्कूल के इतिहास के टीचर अजय दीक्षित और उनकी पत्नी निशा की कहानी है। वे यूरोप दौरे पर जाते हैं, जहां वे ऐनी फ्रैंक के घर सहित विश्व युद्ध 2 के वक्त की सभी जगहों का दौरा करते हैं। फ़िल्म में कुछ विवाद भरे डायलॉग्स शामिल हैं जिनमें वैवाहिक कलह की तुलना ऑशविट्ज़ से और लालची लोगों की तुलना हिटलर से की गई है।
भारत में स्तिथ इजरायली एंबेसी के नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, ‘इजरायली एंबेसी हालिया फिल्म ‘बवाल’ में होलोकॉस्ट के महत्व को घटिया बताए जाने से परेशान है। फिल्म में कुछ डायलॉग के इस्तेमाल भी गलत तरीके से हुए हैं, और हम मानते हैं कि कोई गलत इरादा नहीं था, हम उन सभी से आग्रह करते हैं जो होलोकॉस्ट के बारे में पूरी तरह से जागरूक नहीं हैं, वे इसके बारे में खुद को शिक्षित करें।’