Commando Teaser Out: कमांडो का टीजर हुआ रिलीज, लेकिन विद्युत जामवाल नहीं आयेंगे नजर

  • July 25, 2023 / 01:23 PM IST

कमांडों फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने वेब सीरीज कमांडो का टीजर रिलीज किया गया है।

फिल्म कमांडों की सफलता के बाद मेकर्स ने अब इस फिल्म के तर्ज पर वेब सीरीज बनाने का फैसला किया है। आज इस सीरीज का टीजर रिलीज किया गया है, विद्युत जामवाल अभिनीत कमांडो का अब तक तीन भाग रिलीज हो चुका है, तीनों भागों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब मेकर्स ने फिल्म के जगह इस बार वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, हालांकि इस वेब सीरीज में आपको विद्युत जामवाल देखने को नहीं मिलेंगे। फिलहाल इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है जो बेहद ही जबरदस्त लग रहा है।

इस सीरीज के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने सीरीज की अनाउंसमेंट करते हुए इस सीरीज का पहला झलक भी शेयर किया है। निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘कमांडो एक दूरदर्शी नायक और उसकी बहादुरी, देशभक्ति और भाईचारे की यात्रा की कहानी है। एक पावर-पैक एक्शन और ड्रामा ‘कमांडो’ पक्का दर्शकों को आकर्षित करेगी।’

बता दें, इस सीरीज में प्रेम परीजा, अदा शर्मा, श्रेया सिंह चौधरी, अमित तिग्मांशु धूलिया और मुकेश छाबड़ा लीड रोल में हैं।

Hotstar Specials Commando | Teaser | Coming Soon | DisneyPlus Hotstar

 

Read Today's Latest Videos Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus