रैपर बादशाह के गाने पर भड़के बीटीएस फैंस

  • June 22, 2023 / 10:13 PM IST

रैपर बादशाह ने अपना एक नया गाना निकाला है जिसको लेकर बीटीएस बैंड के फैन बादशाह से नाराज़ हो गए हैं।

रैपर बादशाह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उनका गाना भीं आजकल पार्टी में शामिल हो गया है। बादशाह ने हाल ही में अपना एक नया रैप सॉन्ग रिलीज किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं हालांकि इस गाने को लेकर बीटीएस बैंड के फैंस नाराज हैं।

दरअसल, बादशाह अपने लेटेस्ट सॉन्ग, ‘’हाय नी तेरे नखरे’’ को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं। यह गाना ‘ब्लडी डैडी’ में रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल, ‘हाय नी तेरे नखरे, ये ऐसे दीवा, तुझे हैंडल नहीं कर सकता, कोई मेरे सिवा प्लेलिस्ट बैंड बन्नी बीटीएस बीबा, हर रात बियर पीनी है तुझे किबा’ में बीबा शब्द को लेकर बीटीएस आर्मी ने नाराजगी जाहिर की है। बीटीएस फैंस के मुताबिक बीबा शब्द का अर्थ सुंदर महिला है। इस गाने में बीटीएस के साथ इस शब्द को जुड़ा देख बीटीएस फैंस भड़क गए हैं।

बताते चलें, यह बैंड कोरियन है जिसके फैंस दुनिया भर में फैले हुए हैं। अब बीटीएस के साथ बीबा शब्द जोड़ बादशाह ट्रोल हो रहे हैं।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus