पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म गुमराह बुरी तरह पिट चुकी है, फिल्म दर्शकों को सिनेमाघर तक खिंच लाने में असफल रही।
ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म ‘थडम’ की हिंदी रीमेक ‘गुमराह’ सिनेमाघरों में 7 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर में आदित्य रॉय कपूर, मृणाल ठाकुर, रोनित रॉय, वेदिका पिंटो, दीपक कालरा अहम भूमिका में हैं।
फिल्म को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला है और फिल्म कमाई के लिए काफी संघर्ष कर रही है। हालाँकि फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके है लेकिन ‘गुमराह’ का कलेक्शन अभी भी बेहद कम है।
50 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में ऑडियंस को खिंच नहीं पा रही है। ‘गुमराह’की कमाई की बात करें तो रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.10 करोड़ रुपये बटोरे थे, वहीं शनिवार यानि दुसरे दिन महज 1.20 करोड़, तीसरे दिन 1.50 करोड़, और चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और इसने महज 70 लाख ही बटोरे।
इस फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों का मानना है कि ‘गुमराह’ अपनी मूल फिल्म ‘थडम’ के आसपास भी नहीं ठहरती हैं। कमजोर निर्देशन और कलाकारों के औसत अभिनय प्रदर्शन ने मजा किरकिरा कर दिया है। शायद ये अहम वजह है जिससे फिल्म सक्सेस की सीढ़ी ना चढ़ पा रही है।