अजय देवगन और तब्बू स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘भोला’ वीकेंड के बाद अब सोमवार को भी ठीक-ठाक कलेक्शन करने से चूक गई।
अजय देवगन की भोला को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके है। फिल्म कलेक्शन के मामले में उम्मीद पर खरी उतरती हुई नजर नहीं आ रही है। भारी भरकम वीएफएक्स और 3डी में रिलीज हुई भोला का बजट काफी ज्यादा है। ऐसे में फिल्म के लिए अपनी लागत निकालना बेहद जरुरी हो गया है। पर फिल्म के अब तक का कलेक्शन देखें तो ये भी कहना मुश्किल होगा की फिल्म लागत से ज्यादा कमा पाएगी।
अजय देवगन बीते साल आखिरी बार फिल्म दृश्यम 2 में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि भोला कुछ नया लेकर आएगी, लेकिन फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाने में असफल नजर आ रही है।
Recommended
भोला के लिए अजय देवगन ने खूब मेहनत भी की। दो हफ़्तों के बाद भोला अब तक 74 करोड़ 29 लाख का टोटल कलेक्शन कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोला के ऊपर अजय ने लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए हैं यानी फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए अभी बॉक्स ऑफिस जमकर खून पसीना बहाना होगा।
Read Today's Latest Box Office Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus