गैंगस्टर अतीक अहमद के मौत पर बॉलीवुड ने यूँ किया रियेक्ट

  • April 17, 2023 / 04:11 PM IST

गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद हर कोई अपनी राय दे रहा है। ऐसे में अब बॉलीवुड सितारों की भी इस मामले में प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

15 अप्रैल को करीब रात के 10 बजे अतीक और उसका भाई अशरफ की मेडिकल चेकअप के दौरान हत्या कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार हमलावर रिपोर्टर बन कर मीडियाकर्मीयों के बीच मिल गए और जब अतीक और उसका भाई मीडिया से बात कर रहे थे, तभी हमलावरों ने गोलियों की बौछार कर दोनों की हत्या कर दिया।

गैंगस्टर की हत्या के बाद बॉलीवुड से भी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है। जहा कोई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुपरस्टार बता रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार पर निशाना भी साधा जा रहा हैं।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। कंगना लिखती हैं कि शास्त्रों के मुताबिक धर्म की स्थापना के लिए कभी-कभी अधर्म का नाश भी करना पड़ता है। फिर दुसरे पोस्ट में कंगना ने योगी की एक और तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि आप लोग रोना बंद कीजिए।

वही बॉलीवुड और साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी अतीक अहमद की हत्या को ले कर एक द्वीट किया है। उन्होंने द्वीट कर लिखा “योगी आदित्यनाथ एक रॉकस्टार हैं”।

ये स्टार्स तो सरकार के सपोर्ट में बोलते नजर आये, वहीँ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देने से नहीं डरती, उन्होंने अब अतीक हत्या मामले में भी द्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने द्वीट कर लिखा,“एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कुछ ऐसा नहीं है जो सेलिब्रेट किया जाए। ये राज्य का नियम से ना चलने की तरफ इशारा करता है।… ये कोई मजबूत शासन नहीं है बल्कि अराजकता है”।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus