सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के केस में आज नया मोड़ आया है। सीबीआई अधिकारी ने इस केस को लेकर अपने बयान में अहम खुलासे किए हैं।
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद फैंस के काफी कोशिश करने पर, सुशांत के इस आत्महत्या का सरकार सीबीआई जांच करा रही है। सुशांत के मौत को अब 3 साल हो चुके हैं, मगर उनकी मौत को लेकर जांच में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें, सुशांत की मौत के बात एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग्स देने के आरोप भी लगे थे, इतना ही नहीं रिया को इस इल्जाम के आरोप में जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
अब बीते दिन ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले को लेकर बात की थी। अब उसके बाद इस मामले में नया अपडेट आया है। सीबीआई अधिकारी ने सुशांत की मौत को लेकर हो रहे जांच में कहा है कि सीबीआई को अमेरिका से तकनीकी सबूतों से जुड़े सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है, इसी वजह से जांच को अंतिम रूप देने में समय लग रहा है और काम लंबित पड़ा है।
दरअसल, सीबीआई ने 2021 में ही गूगल और फेसबुक के हेड ऑफिस से अनुरोध किया कि सुशांत की सभी डिलीट की गई चैट, ईमेल का डिटेल्स शेयर करें लेकिन अभी तक इस पर कुछ रिपोर्ट नहीं आया है।