प्रभु श्री राम के बाद अब बॉलीवुड में भगवान शंकर पर फिल्म बन रही है। फिल्म का पहला पोस्टर भी आ गया है।
पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक पौराणिक कथाओं पर फिल्में बनती आ रही हैं। बीते दिन ही प्रभु श्री राम पर आधारित फिल्म आदिपुरुष रिलीज हुआ है। यह फिल्म जब से अनाउंस हुआ था तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह हुआ बना हुआ था। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड ने एक और फिल्म अनाउंस किया है जिसको लेकर भगवान शंकर के फैंस काफी खुश होंगे।
भगवान शंकर से जुड़ी एक कहानी को लेकर बॉलीवुड आ रही है, यह फिल्म एनीमेशन में नजर आने वाली है। बीते दिन इस फिल्म का नाम और इसका पहला पोस्टर भी रिलीज किया गया है, फिल्म का नाम ‘लव यू शंकर’ रखा गया है। फिल्म का रिलीज डेट भी सामने आ गया है, यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।
Recommended
इस फिल्म का निर्देशन राजीव एस रुइया कर रहे हैं, वहीं श्रेयस तलपड़े, तनिषा मुखर्जी और संजय मिश्रा मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जायेगी।
बताते चलें, राजीव ने ही ‘माई फ्रेंड गणेशा’ का भी निर्देशन किया था यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, अब इस फिल्म के एलान के बाद लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus