100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘भोला’

  • April 25, 2023 / 08:36 AM IST

अजय देवगन और तब्बू की ‘भोला’ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

30 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला का दबदबा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। भोला को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके है। बॉक्‍स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘भोला’ की कमाई की रफ्तार भले ही धीमी है, लेकिन यह ठहरने का नाम नहीं ले रही है।

वीकेंड पर फिल्म अपना बिजनेस मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रही है। वहीं, वीक डेज में भोला थोड़ी लड़खड़ाते हुए भी नजर आ रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने एक अहम पड़ाव को पार कर लिया है।

आठ दिनों के पहले हफ्ते में 52.97 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘भोला’ अपने दूसरे हफ्ते में भी हर दिन करोड़ों में कमा रही है। बुधवार को रिलीज के 14वें दिन भी इस फिल्‍म ने 1.09 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले मंगलवार को ‘भोला’ ने 1.25 करोड़ कमाए थे। यानी अजय और तबू की फिल्‍म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार मजबूती के साथ बनाए हुए है।

भोला का डोमेस्टिक कलेक्शन निराशाजनक रहा। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 14वें दिन देशभर में सिर्फ 55 लाख का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही भोला का अब तक का इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.98 करोड़ हो गया। लेकिन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, भोला ने 12 अप्रैल को दुनियाभर में लगभग 5 करोड़ 5 लाख का ग्रॉस कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का वर्ल्ड वाइड टोटल कलेक्शन 103 करोड़ 5 लाख पहुंच गया है।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus