कोरोना महामारी के बाद फीस में हुए भारी कटौती पर कॉमेडियन भारती का दर्द छलका है।
बीते चार सालों से हर इंडस्ट्री में उथल पुथल मची हुई है। हर इंडस्ट्री में लोगों की नौकरी जा रही है। इसी बीच अब मशहूर कॉमेडियन भी अपनी दर्द बयां करती नजर आ रही हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू में कॉमेडियन भारती सिंह फीस में भारी कटौती को लेकर बोलती नजर आईं हैं। भारती सिंह की शिकायत ये है कि कोरोना की वजह से भले ही इंडस्ट्री में फाइनेंशियल क्राइसिस हैं और इंडस्ट्री इससे पार पाने की कोशिश कर रही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई कम पैसों में काम करे।
इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए भारती ने कहा, ‘माना कि इंडस्ट्री के पास कम फीस देने के वाजिब कारण हैं लेकिन इसके बाद भी कलाकारों को उतने पैसे तो दिए जाने चाहिए जितना वे डिजर्व करते हैं। जितना मेरी फीस है अगर आप उसका 25 पर्सेंट भी नहीं दे सकते हो तो फिर काम नहीं हो पाएगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वे रोज 12 घंटे अपने बेटे को घर पर छोड़कर आती हैं और मेहनत करती हैं तो उन्हें इसके लिए पूरे पैसे दिए जाने चाहिए।’