फेमस टेलीविज़न सीरिज ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने पुरे किए 8 साल, जाने कैसा रहा सफर

  • April 15, 2023 / 03:22 PM IST

टीवी का सबसे हिट सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ को पूरे 8 साल हो चुके हैं। इस बीच समय के साथ साथ बहुत कुछ बदला। चलिए एक नजर डालते हैं, इसके 8 साल का सफर कैसा रहा?

टीवी के सबसे चर्चित शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ ने फैंस के दिलों में एक खास पहचान बनाई है। 2015 में, जब ‘भाभी जी घर पर हैं’ लॉन्च किया गया था, तो बहुतों को उम्मीद नहीं थी कि यह इतने लंबे समय तक चलेगा। सीरियल में हर किरदार अपने आप में स्पेशल है, लेकिन जो सबसे खास किरदार हैं अंगूरी भाबी और गोरी मैम।

बता दें यह शो दो चुलबुले आदमी के बारे में था, जो अपने पड़ोसियों की पत्नियों पर नज़र रखते हैं। जब ‘भाभी जी घर पर हैं’ शुरू हुआ तो हर जगह इसी सीरियल के चर्चे होते थे। इसके सीरियल का डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ ऐसा फेमस हुआ कि हर किसी की जुबान पर छा गया। सीरियल में भाभी जी के बाद विभूति नारायण मिश्रा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। आसिफ शेख की शानदार एक्टिंग ने शो में जान डाल देती है। वहीं तिवारी जी से लेकर हप्पू सिंह का किरदार हो या फिर सक्सेना जी, हर कोई अपने आप में खास है। सभी का कॉमिक टाइमिंग बेहद खास है, सक्सेना जी का ‘आई लाइक इट’ रिएक्शन भी खूब फेमस हुआ है।

हालांकि इतने फेमस शो में भी कई बार मुख्य किरदार बदल चुके हैं, 8 साल में 5 भाभी जी बदल चुकी हैं। लोगों के चहेते कलाकार बदल जाने से इसका असर टीआरपी पर भी पड़ा।

इस सीरियल में सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी बनकर फैंस के दिलों को जीत लिया था। उनकी मासूमियत पर सिर्फ विभूती नारायण मिश्रा ही नहीं बल्कि लाखों फैंस उनकी अदा पर फिदा थे। वहीं गोरी मैम सौम्या टंडन की खूबसूरती को देखकर तिवारी जी का दिल बाग-बाग हो उठता था। सीरियल से सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ा तो शुभांगी अत्रे को बड़ी खूबसूरती के साथ नई भाभी जी के तौर पर पेश किया गया फिर गोरी मैम सौम्या टंडन ने भी शो को अलविदा कह दिया, सौम्या टंडन की जगह पर नेहा पेंडसे ने गोरी मैम का रोल प्ले किया। हालांकि कुछ समय पर बाद फिर से गोरी मैम बदल गईं। अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव गोरी मैन यानि अनीता भाभी का रोल प्ले कर रही हैं।

Read Today's Latest Television Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus