नेपाल में अब बाकी हिन्दी फिल्मों से बैन हटा दिया गया है लेकिन ‘आदिपुरुष’ अभी भी प्रतिबंधित है।
बीते 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर काठमांडू ने विवादित संवाद को लेकर बैन लगा दिया था। फिल्म में सीता को लेकर एक डायलॉग पर काठमांडू के मेयर ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इस फिल्म पर बैन लगा दिया था, साथ ही साथ सारी हिन्दी फिल्मों पर बैन लगा दिया गया।
अब नेपाल फिल्म एसोसिएशन ने बयान दिया है की ‘आदिपुरुष’ को छोड़ कर बाकी हिन्दी फिल्में दिखाईं जायेगी। बयान में कहा गया है कि, ‘यह हमारा विश्वास रहा है कि राष्ट्र और राष्ट्रीयता से ऊपर कोई भी नहीं है। अपने बिजनेस में स्वतंत्र रूप से शामिल होना हमारा मौलिक अधिकार है।’ इसलिए उन्होंने निर्णय लिया है की सेंसर बोर्ड से अनुमति प्राप्त फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं रोकी जानी चाहिए।
बताते चलें, ‘आदिपुरुष’ में सीता को भारत की बेटी कहे जाने पर काठमांडू के मेयर ने फिल्म के स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी। ऐसा माना जाता है की माता सीता का जन्म दक्षिण पूर्व नेपाल के जनकपुर में हुआ था। इसी पर भड़क कर मेयर ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था।