पिता के अंतिम संस्कार में गॉगल्स में दिखे आयुष्मान, जमकर हुए ट्रोल!

  • May 23, 2023 / 03:08 PM IST

आयुष्मान खुराना ने बीते दिन अपने पिता को खो दिया। जिसके बाद दोनों बेटों आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना ने शनिवार को अपने पिता का अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। लेकिन लोगों ने इतने दुखद मौके पर भी अभिनेता की एक गलती पर उनको ट्रोल किया है।

अंतिम संस्कार की वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिनेता आयुष्मान खुराना और उनके भाई अपारशक्ति खुराना अंतिम संस्कार की पूरी प्रक्रिया कर रहे हैं। दोनों ने इस दौरान गॉगल्स पहने हुए हैं। दोनों के चेहरों पर मायूसी है, लेकिन ऐसे वक्त में भी लोगों ने उनकी छोटी सी गलती को पकड़ लिया और जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता किस तरह विधिपूर्वक अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों का ध्यान उनके चश्मे पर है।

ट्रोलर्स में से एक शख्स ने कमेंट में लिखा कि किसी की मौत पर काला चश्मा लगाना जरूरी है? वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा कि ‘बॉलीवुड का स्वैग बाबू भइया बाप के पास भले जाए लेकिन चश्मा न जाए।’ वहीं, एक ने सवाल किया कि क्या अंतिम संस्कार में चश्मा लगाना जरूरी है।

वहीं कई लोग एक्टर के पक्ष में खड़े नजर आए. कई लोगों ने कहा कि ऐसे मौके पर उन्हें प्राइवेसी दी जानी चाहिए। वहीं एक ने लिखा कि वह एक अभिनेता हैं, उनकी आंखें सूज जाएंगी और बिना चश्मे के जाने पर उनका करियर प्रभावित हो सकता है। ऐसे में उन्हें ट्रोल नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि इस मुश्किल घड़ी में वह उनके साथ हैं।

आयुष्मान खुराना के पिता पंजाब के मोहाली में एक लोकप्रिय ज्योतिषी थे। उनके अंतिम संस्कार में उनके दो बेटों – आयुष्मान और अपारशक्ति सहित कई करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus