इंटरनेशनल टूर को लेकर उत्साहित हैं आयुष्मान खुराना, गाना गाते आयेंगे नजर
June 27, 2023 / 06:14 PM IST
|Follow Us
हम सब जानते हैं कि आयुष्मान खुराना एक्टिंग के साथ साथ गाते भी हैं, तो एक्टर अब इंटरनेशनल टूर पर जाने वाले हैं जहां वो म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आएंगे।
बॉलिवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी ऐक्टिंग के बदौलत काफी शोहरत कमाई है। जैसे की हम सब जानते हैं की आयुष्मान मल्टीटैलेंटेड हैं, वह एक्टिंग के साथ साथ गाते भी हैं। आयुष्मान ने कई हिट गाने भी दिए हैं।
अब आयुष्मान अपने इंटरनेशनल टूर को लेकर काफी चर्चे में हैं। आयुष्मान इन दिनों यूएस, कनाडा और यूके में परफॉर्म करने वाले हैं। आयुष्मान इन देशों में अपने सिंगिंग टैलेंट से लोगों का दिल जीतते नजर आएंगे।
Recommended
आयुष्मान ने अपने टूर को लेकर कहा, ‘वैश्विक दर्शकों के सामने भारतीय संगीत और भारतीय संस्कृति को पेश करते हुए बेहद उत्साहित हूं। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मुझे सिनेमा से प्यार है।’
अपनी बात आगे रखते हुए आयुष्मान ने कहा, ‘इंटरनेशनल टूर के जरिए मुझे हमेशा दुनिया के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है और मैं हमेशा इसके लिए तैयार रहता हूं। सिनेमा भारत की सबसे बड़ी पहचानों में से एक रहा है। मैंने देखा है कि यह कैसे लोगों में खुशी लाता है और इसके जरिए लोग अक्सर एकजुट होते हैं। इस साल मेरे दो टूर लाइनअप हैं। एक टूर के दौरान में अपने बैंड के साथ यूएस और कनाडा की यात्रा करूंगा। दूसरे टूर के जरिए यूके जाना होगा। मैं खुशी से झूम रहा हूं। मेरे अंदर छिपा एंटरटेनर लोगों के मनोरंजन के लिए मंच पर आने के लिए बेसब्र है।’
बताते चलें, आयुष्मान ने हिन्दी म्यूजिक इंडस्ट्री को ‘पानी दा रंग’, ‘नज्म नज्म’ जैसे कई गाने दे चुके हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus