Atlee: कौन हैं एटली? किंग खान की ‘जवान’ को बनाया सुपरहिट फिल्म!

  • September 24, 2023 / 11:56 AM IST

एटली कुमार एक ऐसे डायरेक्टर हैं जो लगातार कई हिट फिल्में दे चुके हैं। चलिए जानते हैं किंग खान की मुलाकात उनसे कैसी हुई!

तमिलनाडु के मदुरै में जन्मे एटली कुमार को फ़िल्में बचपन से अपनी तरफ खींचती थीं। बतौर दर्शक सिनेमा देखते रहने से पर्दे के दूसरी तरफ जाने का फैसला अरुण ने बहुत जल्दी कर लिया था। 19 साल की उम्र में अरुण ने अपना नाम बदल के एटली कर लिया। एटली ने सिनेमा मेकिंग के छोटे-छोटे काम करके जो रास्ता बनाया वो उन्हें डायरेक्टर शंकर तक ले गया। जिनकी फिल्म एंथीरन (2010) से एटली असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर जुड़े। रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म के लीड रोल में थे। इसके बाद शंकर ने 2012 में हिंदी फिल्म थ्री इडियट्स की तमिल रीमेक बनाई नानबन के नाम से। एटली इसके भी असिस्टेंट डायरेक्टर थे।

इन दोनों फिल्मों की कामयाबी के बाद एटली ने खुद की फिल्म डायरेक्ट करने का फैसला किया। शंकर के असिस्टेंट होते हुए एटली ने दिग्गज कलाकारों को किस कदर प्रभावित किया था इसकी बानगी है एटली का डायरेक्टोरियल डेब्यू। 2013 में जब एटली अपनी फिल्म राजा रानी शुरू कर रहे थे तब उनका मुहूर्त शॉट दिग्गज एक्टर कमल हासन ने लिया था। रजनीकांत ने एटली को गुड लक कहा था। और ये गुड लक काम भी आया जब एटली की पहली फिल्म कामयाब साबित हुई। 

2019 के एक आईपीएल मैच में शाहरुख खान स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे थे। उसी मैच में एक शख्स शाहरुख के ठीक बगल में बैठा हुआ था। शाहरुख के होने से कैमरे लहालोट थे और फिर-फिरकर उनके रिएक्शन जनता को दिखा रहे थे। लोगों को ये समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक शाहरुख खान के इतने क्लोज सर्कल में दिख रहे इस शख्स से शाहरुख इतने ज्यादा दोस्ताना क्यों हैं। शाहरुख बार-बार अपने बगल में बैठे इस शख्स को मैच की बारीकियां समझा रहे थे। ये शख्स थे एटली। इसके बाद क्या हुआ वह तो एक रिकॉर्ड ही है।

 

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus