असुर 2 समीक्षा और रेटिंग

  • June 15, 2023 / 06:51 PM IST

Cast & Crew

  • बरून सोब्ती (Hero)
  • अनुप्रिया गोयनका (Heroine)
  • अरशद वारसी , अनुप्रिया गोयनका , अमेय वाघ , विशेष बंसल , अथर्व विश्वकर्मा , (Cast)
  • ओनी सेन (Director)
  • सेजल शाह , भावेश मंडालिया और गौरव शुक्ला (Producer)
  • (Music)
  • सायक भट्टाचार्य (Cinematography)

ओटीटी ने पिछले कुछ समय में हमें एंटरटेनमेंट के लिए बहुत सारे ऑप्शन लेकर आया है, वेब सीरीज उनमें से एक है। ओटीटी पर आए दिन कोई न कोई वेब सीरीज आते रहते हैं और हमारा एंटरटेनमेंट करते हैं। इन वेब सिरीजों से हमने अब तक कई ऐसे कलाकारों को देखा है जो फिल्म में अंडर रेटेड थे, अब वेब सीरीजों के माध्यम से हमें उनकी कलाकारी देखने को मिलती है। ओटीटी पर अब तक कई सीरीज आई हैं, जिनमे ‘असुर’ का भी अपना स्थान है। यह सीरीज जब आई थी तो काफी पॉपुलर हुई थी, अब इस सीरीज का दूसरा भाग रिलीज हुआ है। चलिए जानते हैं कैसी है असुर 2 ?

क्या है असुर 2 की कहानी ?

असुर 2 की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है जहां इसका पहला भाग खत्म हुआ था। पहला भाग खत्म हुआ था, जब सीरियल किलर को सजा होती है और वह जेल चला जाता है। जब वह जेल जाता है तब वह नाबालिग होता है पर अब वह बड़ा हो चुका है। अब उसमें बदला लेने की आग बढ़ चुकी है। अब वह जेल से छूट चुका है पर उसके अंदर हैवानियत भर चुका है। अब जेल से छूटने के बाद वह नए तरीके से लोगों की जानें लेता है जिसे देख धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी के भी होश उड़ जाते हैं। सीरीज की कहानी आगे बढ़ती है जिसमें अरशद वारसी और निखिल नायर सीरियल किलर को रोकने की कोशिश करते हैं।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग ?

शुभ जोशी जो बेरहमी से खून किए जा रहा है, उसकी एक्टिंग देख बस एक सवाल पैदा होता है, ‘क्या हम बुरे पैदा हुए हैं या क्या हम एक कठिन परिस्थिति में मजबूर होने पर अपनी बुराई को बाहर निकालते हैं?’ शुभ अपनी एक्टिंग से बार बार यह सवाल पूछने को मजबूर करते हैं।

अरशद वारसी और बरून सोबती ने अच्छे से अपना किरदार निभाया है। दोनों की एक्टिंग काबिले तारीफ है। बाकी कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है।

असुर 2 रिव्यू

ओनी सेन के डायरेक्शन में बनी यह सीरीज आपको बांधे रखेगी। पहले सीजन के मुकाबले इस सीजन में ज्यादा ट्विस्ट दिखाए गए हैं। इस शो का पहला सीजन 3 साल पहले आया था, अब तीन साल बाद इस शो का दूसरा सीजन आया है जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

सीरीज में संवाद काफी लंबे लंबे हैं जिससे यह थोड़ी सी मात खाती दिख जाती है। बरून सोबती एक बार फिर सीरीज देखने की वजह बनते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस बार अरशद वारसी थोड़ी मात खाते दिखाई दे रहे हैं।

दूसरा सीजन पहले सीजन में उठे सवालों के जवाब जरूर देते नजर आ रहा है। दूसरा सीजन भी केसर भारद्वाज को असुर साबित करने में निकल जाती है।

रेटिंग: 4/5

Rating

4
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus