एक बंदा काफी है’ के मेकर्स को आसाराम बापू ने भेजा लीगल नोटिस

  • May 9, 2023 / 08:25 PM IST

मनोज बाजपेई की आने वाली फिल्म ‘एक बंदा काफी है’ के निर्माताओं को आसाराम बापू ने लीगल नोटिस भेजा है।

हाल ही ‘एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया। पर अब फिल्म कानूनी पचड़े में उलझती दिख रही है।

ओटीटी पर र‍िलीज हो रही इस फिल्‍म को सच्ची घटनाओं से प्रेरित ओरिजिनल फिल्म बताया जा रहा है। अपूर्व सिंह कार्की के डायरेक्शन में बनी यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्‍म अब खुद कानूनी पचड़े में फंसती हुई द‍िख रही है।
आसाराम बापू ट्रस्‍ट ने मेकर्स को नोटिस भेजा है और कहा है कि ये फिल्‍म उनके बापू पर बनाई गई है।

इस फिल्म में मनोज पीसी सोलंकी नाम के किरदार का रोल निभा रहे हैं और इसी नाम के वकील ने आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था।

अब आसाराम के ट्रस्ट के वकील ने अदालत से फिल्म के प्रचार और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है। उनका कहना है इस फिल्म से बाबा की प्रतिष्ठा धूमिल हो सकती है और उनका अनुयायियों की भावनाओं को ठेस भी पहुंच सकती है, इसलिए तुरंत इस मूवी के प्रचार प्रसार पर रोक लगाई जाए और इस मूवी को बैन किया जाए।

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus