निर्देशक अनुराग कश्यप फिर से एक बार कांस फिल्म फेस्टिवल में छा गए। उनकी फिल्म ‘कैनेडी’ को 7 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
अनुराग कश्यप ने फिल्म ‘कैनेडी’ से एक बार फिर देश के नाम को ऊंचा किया है। इस फिल्म को पुरी दुनिया से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के सराहा है। अनुराग इससे पहले भी ‘रमन राघव 2.0′, ‘अग्ली’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और दो पार्ट वाले गैंगस्टर ड्रामा ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसे सिनेमा से फेस्टिवल में छा चुके थे।
‘कैनेडी’ को द ग्रैंड लुमियर थिएटर में 7 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म को गुरुवार 12:15 बजे मध्यरात्रि स्क्रीनिंग सेक्शन में दिखाया गया। यह फिल्म एक पुलिस वाले की कहानी है जिसको नींद नहीं आने की बीमारी है। इस फिल्म में लीड ऐक्टर्स में राहुल भट्ट और सनी लियोन हैं। स्क्रीनिंग के दौरान अनुराग के साथ अभिनेता राहुल भट्ट और सनी लियोन के साथ शारिक पटेल, रंजन सिंह, कबीर आहूजा, भूमिका तिवारी, नीरज जोशी, आशिमा अवस्थी शामिल हुए थे।
इस फिल्म को 7 मिनट लंबी स्टैंडिंग ओवेशन मिलने पर अनुराग कश्यप ने मिडिया से बात करते हुए कहा, ‘इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और आत्मा लगा दी है। दर्शकों की 7 मिनट लंबी तालियों की गड़गड़ाहट से मैं कृतज्ञता से भर गया हूं। मैं एक ही समय में बहुत आभारी और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।’