अनुपम खेर आज सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी को खास अंदाज में जन्मदिन विश करते नजर आए हैं।
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर अच्छा खासा एक्टिव रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर अपनी मां दुलारी देवी के साथ भी कई वीडियो अक्सर पोस्ट करते रहते हैं। आज उनकी मां दुलारी का जन्मदिन है, इस अवसर पर अनुपम खेर ने काफी अनोखे अंदाज में विश किया है।
आज़ 5जून को अनुपम खेर की मां दुलारी देवी अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके बेटे अनुपम खेर ने अपनी मां के कुछ अनदेखे तस्वीरें साझा की है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए अनुपम लिखते हैं, ‘मेरी प्यारी माँ! जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ। प्रभु आपको लंबी और स्वस्थ आयु प्रदान करें।आप हमारे लिए क्या हो, इस भावना का शब्दों में वर्णन बहुत कठिन है। जिसका प्यार मरते दम तक नहीं बदलता,वो माँ होती है।जब कभी भी रुलाती है दुनिया, तो हंसाती है माँ। ख़ुशियों की तिजोरी कि चाबी है माँ।❤️❤️❤️ #HappyBirthdayMom #DulariRocks #MomsAreTheBest’