आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से को स्टार अनन्या पांडे का लुक रिलीज किया गया है।
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही कुछ दिनों पहले फिल्म मेकर एकता कपूर ने फिल्म का एलान किया था साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज किया था। अब फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हो रहे हैं।
अब आज इस फिल्म से अभिनेत्री अनन्या पांडे का पहला लुक सामने आया है। फिल्म का आज एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे एक साथ नजर आ रही हैं।
आज आयुष्मान खुराना ने फिल्म का नया पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ आयुष्मान ने लिखा है, ‘ये है परी, मेरी ड्रीम गर्ल!’ साथ ही आयुष्मान ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ही लिखा है की इस फिल्म का ट्रेलर 1 अगस्त को रिलीज होने वाला है। बता दें, इस फिल्म का पहला भाग 2019 में आया था, जिसमें आयुष्मान के साथ नुसरत भरूचा नजर आईं थीं।