अमिताभ बच्चन की बाइक राइड करते हुए एक फोटो कर काफी विवाद हो रहा है। अब इस मामले पर बिग बी ने अपनी सफाई दी है।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी एक वायरल फोटो की वजह से बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल महानायक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने सेट पर पहुंचने के लिए एक अंजान शख्स से लिफ्ट ली थी और वह उसकी बाइक पर बैठकर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे थे। उनके इस पोस्ट पर देखते ही देखते बवाल मचने लगा।
लोग तरह तरह का रिएक्शन देने लगे की ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया, हेलमेट नही लगाया। अब इसपर महानायक ने अपनी सफाई दी है।
अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा की यह लोकेशन बल्लार्ड इस्टेट का है, जहां रविवार को शूटिंग की अनुमति ली गई थी, ताकि भीड़ कम हो। उन्होंने लिखा कि, ‘जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो फिल्म के लिए मेरा कॉस्ट्यूम है। मैं क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर मजाक कर रहा था। वहां पर बाइक बिल्कुल भी नहीं चलाई गई और मैंने बताया कि मैंने टाइम बचाने के लिए ट्रैवल किया।’