बाइक राइड को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर बिग बी ने दी सफाई
May 17, 2023 / 10:08 PM IST
|Follow Us
अमिताभ बच्चन की बाइक राइड करते हुए एक फोटो कर काफी विवाद हो रहा है। अब इस मामले पर बिग बी ने अपनी सफाई दी है।
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अपनी एक वायरल फोटो की वजह से बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल महानायक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने सेट पर पहुंचने के लिए एक अंजान शख्स से लिफ्ट ली थी और वह उसकी बाइक पर बैठकर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे थे। उनके इस पोस्ट पर देखते ही देखते बवाल मचने लगा।
लोग तरह तरह का रिएक्शन देने लगे की ट्रैफिक नियम का पालन नहीं किया, हेलमेट नही लगाया। अब इसपर महानायक ने अपनी सफाई दी है।
Recommended
अपने ब्लॉग में बिग बी ने लिखा की यह लोकेशन बल्लार्ड इस्टेट का है, जहां रविवार को शूटिंग की अनुमति ली गई थी, ताकि भीड़ कम हो। उन्होंने लिखा कि, ‘जो ड्रेस मैंने पहनी है, वो फिल्म के लिए मेरा कॉस्ट्यूम है। मैं क्रू मेंबर की बाइक पर बैठकर मजाक कर रहा था। वहां पर बाइक बिल्कुल भी नहीं चलाई गई और मैंने बताया कि मैंने टाइम बचाने के लिए ट्रैवल किया।’
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus