फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट से अमिताभ बच्चन की फोटो हुई लीक!
June 23, 2023 / 06:26 PM IST
|Follow Us
आदिपुरुष के बाद अब एक्टर प्रभास की नई फिल्म
‘प्रोजेक्ट के’ की चर्चा शुरू हो गई है।
अब प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट से तस्वीरें लीक हो गई हैं। एक प्रमुख न्यूज पोर्टल ने फिल्म के सेट से ‘प्रोजेक्ट के’ पोशाक और अवतार में अमिताभ बच्चन की तस्वीरें साझा की हैं। लीक हुई ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीर में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेहद लंबे और सफेद बाल नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका चेहरा भी काफी गंभीर है। लोग अमिताभ बच्चन के इस इंटेंस लुक को पसंद खूब कर रहे हैं और जमकर ट्वीट भी कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘अमिताभ बच्चन का लुक कितना इंटेंस है। वहीं, दुसरे यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ सर का लुक कमाल का है।’
Recommended
‘प्रोजेक्ट के’ के निर्माताओं ने अब तक प्रचार सामग्री को सुरक्षित रखा है। वे फिल्म के पात्रों को शामिल करके फिल्म को प्रमोट करने का इरादा रखते हैं, यह देखते हुए कि दर्शकों को नहीं पता कि अब क्या उम्मीद की जाए। इसलिए दिलचस्प चरित्र परिचय पोस्टरों के माध्यम से काफी रुचि पैदा करने की गुंजाइश है।
फिलहाल सेट से सिर्फ ये तस्वीर लीक हुई है। ओरिजनल इंट्रोडक्शन पोस्टर और टीज़र रिलीज होने तक सस्पेंस फैक्टर को बनाए रखने के लिए सामग्री को और भी अधिक सख्त तरीके से सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी अब यूनिट पर है।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus