आज आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का अंतिम संस्कार हुआ, इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारे गायब थे। इस पर मीडिया ने सवाल उठाया तो आमिर खान बाकी सितारे की तरफ से बोलते नजर आए।
बीते 2 अगस्त को बालीवुड के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने मुंबई स्तिथ अपने स्टूडियो में आत्महत्या कर लिया था। आज उनका अंतिम संस्कार करजत में किया गया। इस दौरान बॉलीवुड से कुछ चुनिंदा लोग में से आमिर खान सहित कुछ लोग ही मौजूद थे, जिस पर मीडिया ने सवाल खड़ा किया।
इस दौरान आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह बहुत ही शॉकिंग न्यूज है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ऐसा क्यों हुआ? मुझे यकीन नहीं हो रहा। काश कि उन्होंने ऐसा ना किया होता और इसके बदले मदद मांगी होती। लेकिन हम इस त्रासदी पर क्या ही कह सकते हैं। जो हुआ है, उसे यह समझ पाना बेहद मुश्किल है। यह बेहद दुखद है। हमने एक ऐसे इंसान को खो दिया, जो बेहद टैलेंटेड था।”
फिर आगे आमिर ने कई नामचीन सितारे की गैर मौजूदगी की बात करते हुए कहा, “शायद कुछ लोग नहीं आ पाए होंगे अलग-अलग वजह से। मुझे यकीन है कि सबके लिए उनके लिए एक बहुत ही खास जगह है। उनकी फैमिली को धैर्य रखने को कहूंगा।”
बताते चलें, नितिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिस वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया। नितिन देसाई को ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों में बतौर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर का काम करने के लिए जाना जाता था।