बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द हीं अपनी चाइल्ड वियर ब्रांड को बेचने वाली हैं। इसे खरीदने वाले और कोई नहीं मिलेनियर मुकेश अंबानी हैं। खबरों के मुताबिक़ सौदा 300 करोड़ से ज्यादा का होने वाला है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज अब एक और कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रही है। कारोबार के विस्तार के लिए रिलायंस लगातार दूसरी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है। इसी कड़ी में रिलायंस की रिटेल ब्रांच “रिलायंस रिटेल वेंचर्स” बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर ब्रांड की कंपनी को खरीदने वाली है। खबरों के मुताबिक “रिलायंस रिटेल वेंचर्स” कंपनी आलिया की चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा को खरीदने चाहती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आलिया की कंपनी के लिए 300 करोड़ से ज्यादा की डील होगी। माना जा रहा है कि इस हफ्ते हीं इस डील पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी ब्रांड “एड-ए-मम्मा” की शुरुआत साल 2020 में की थी। इस ब्रांड को शुरू करने को लेकर आलिया ने कहा था कि एक वर्ल्ड लेवल पर घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। इस ब्रांड में सस्ते दरों पर बच्चों के लिए टिकाऊ कपड़ों के ऑप्शन मिल जाएंगे।
रिलायंस कंपनी अपनी वेबसाइट के अलावा भी कई अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने प्रोडक्ट बेचती है। आलिया भट्ट की इस कंपनी का वैल्यूएशन 150 करोड़ तक बताया जा रहा है।