इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स के साथ साथ सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार
June 28, 2023 / 05:17 PM IST
|Follow Us
बीते 16 जून को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रतिक्रिया दी है।
‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म का जब टीजर रिलीज किया गया था, उसी समय फिल्म के वीएफएक्स को लेकर दर्शकों ने मेकर्स को लताड़ा था। उसके बाद मेकर्स ने इसपर काम कर फिल्म को 16 जून को रिलीज किया।
फिल्म को लेकर क्रेज काफी ज्यादा था, पर जब फिल्म रिलीज हुई तो फिल्म काफी नाराज हो गए। फिल्म के संवाद को लेकर फैंस काफी नाराज हुए और इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिल्म के मेकर्स के खिलाफ याचिका दायर कर दी।
Recommended
अब बीते दिन इस मामले पर हाई कोर्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, सुनवाई के बाद याचिका दायर करने वाले ने कहा की आदिपुरुष को लेकर हमारी याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस राजेश सिंह चौहान और जस्टिस श्रीप्रकाश सिंह की बेंच ने सेंसर बोर्ड और फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाई है। इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा की केवल रामायण ही नहीं बल्कि कुरान, गुरू ग्रंथ साहिब और गीता जैसे धार्मिक ग्रंथों तो कम से कम बख्श दीजिए।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus