अपनी आने वाली फिल्म की शुटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार आजकल देहरादून पहुंचे हुए हैं। हाल ही अक्षय कुमार देहरादून से केदारनाथ रवाना होते हेलीपैड पर देखे गए।
अभिनेता अक्षय कुमार साल में 2 से 3 फिल्म जरूर देते हैं। हाल ही अक्षय कुमार अपने आनी वाली फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे हैं। इसी दौरान अक्षय कुमार ने केदारनाथ धाम जा कर पूजा अर्चना भी की। खबरों के अनुसार मंगलवार को अक्षय कुमार सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए।
अक्षय कुमार ने चारों ओर से ऊंचे पहाड़ों की वादियों के बीच केदारनाथ मंदिर का नजारा शेयर किया है और लिखा है, ‘जय बाबा भोलेनाथ।’ इस तस्वीर में बैकग्राउंड से ‘हर हर शंभू’ गाना बज रहा है।
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार अभी उत्तराखंड में कुछ दिन और रहेंगे। अभी देहरादून के बाद अक्षय रुड़की भी शूटिंग करने जायेंगे।
बताते चलें हाल ही सारा अली खान भी केदारनाथ का दर्शन करने पहुंची थी। आने वाले काम की बात करें तो अक्षय की ‘स्काई फोर्स’ में सारा अली खान और निमरत कौर भी नजर आने वाली हैं।