Ajmer 92 Review: अजमेर 92 समीक्षा और रेटिंग

  • July 21, 2023 / 04:25 PM IST

Cast & Crew

  • करण वर्मा (Hero)
  • जरीना वहाब (Heroine)
  • सुमित सिंह, सयाजी शिंदे, मनोज जोशी, राजेश शर्मा (Cast)
  • पुष्पेंद्र सिंह (Director)
  • (Producer)
  • (Music)
  • (Cinematography)

द कश्मीर फाइल्स और द केरल स्टोरी के बाद दर्दनाक सच को बयां करती फिल्म अजमेर 92 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ था, लेकिन फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म!

क्या है फिल्म की कहानी?

अज़मेर 92, यह फिल्म राजस्थान के अजमेर में 1987 से 1992 तक के समय को लेकर बनाया गया है। वह दौर अजमेर में खौफनाक समय था, उस वक्त अजमेर के कॉलेजों में पढ़ने वाली करीब 250 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ था। इस घटना को शहर के रसूखदारों ने अंजाम दिया था, दुष्कर्म के बाद ये लड़कियों की फोटो पूरे शहर में बांट दिया करते। इसके बाद कई लड़कियों ने खुदकुशी कर ली थी। 

इस घिनौनी करतूत में राजनेता से लेकर पुलिस तक शामिल होते हैं। लेकिन एक पत्रकार इस मामले की छानबीन करता है। अब पत्रकार इन लड़कियों को बचा पता है या नहीं, इन दोषियों को सजा दिला पता है नहीं, यह जानने के लिए देखें फिल्म अजमेर 92।

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

इस फिल्म का मुख्य किरदार पत्रकार के रोल में करण वर्मा हैं, उन्होंने शानदार तरीके से इस रोल को निभाया है। एसपी के रोल में राजेश शर्मा हैं, उनका काम काबिलेतारीफ है। नेता के किरदार में मनोज जोशी ने भी अच्छा अभिनय किया है। बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदार के साथ जस्टिस किया है।

कैसा है निर्देशन?

पुष्पेंद्र सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म देखने के बाद पता चल जाता है की इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। कुछ सीन ऐसे हैं जो रोंगटें खड़े कर देंगे, कुल मिलाकर कहा जाए तो पुष्पेंद्र ने इस फिल्म से उस समय के सच्चाई को सामने ला खड़ा किया है।

रिव्यू:

फिल्म एक पत्रकार के इर्द गिर्द घूमती है जिसके पास एक दंपत्ति अपनी होने वाली बहु का फोटो लेकर आते हैं और पत्रकार से कहते हैं जरा पता लगाइए की हमारा बहु का बलात्कार तो नहीं हुआ है। फिल्म उस समय को लेकर बनी है जब उस शहर में 250 लड़कियों के साथ अत्याचार हुआ था। फिल्म की कहानी से उस समय की काली सच्चाई का पता चल रहा है की कैसे गुनाहगारों को बचाने के लिए राजनेता और पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। 

फिल्म की कास्टिंग बहुत ही अच्छी है, हर एक किरदार ने अपने रोल के साथ जस्टिस किया है जिससे कहानी एकदम सच लगने लगती है। कहानी जिस तरह से आगे बढ़ती है वो शानदार है, म्यूजिक भी ठीक ठाक ही है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म देखी जानी चाहिए।

 

रेटिंग: 2.5/5

 

Rating

2.5
Read Today's Latest Reviews Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus