फुटबॉलर अब्दुल रहीम की बायोपिक ‘मैदान’ अब एक बार फिर रिलीज नहीं हो पाएगी। यह फिल्म कल यानी 23 जून को रिलीज होने वाली थी।
अजय देवगन बीते कुछ समय से अपने फिल्म में दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते आए रहे हैं, कुछ समय पहले उनकी ‘भोला’ आई थी जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। लेकिन अजय की एक ऐसी भी फिल्म है को पिछले तीन साल से रिलीज का इंतजार का रही है।
बोनी कपूर और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी अब्दुल रहीम की बायोपिक फिल्म ‘मैदान’ 2020 से ही रिलीज होने का इंतजार कर रही है। रिलीज का इंतजार करते करते अब तीन साल बीत चुका है। यह फिल्म पहले 27 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म का रिलीज डेट टाल दिया गया था।
27 नवंबर के बाद रिलीज की तारीख बढ़ाकर 13 अगस्त 2021 कर दी गई, फिर डेट बढ़कर 15 अक्टूबर 2021 की गई। फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो पाई, डेट बढ़ाकर इसे 3 जून 2022 रखा गया लेकिन क्लैश के डर से फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। इस साल 2023 में भी फिल्म को 3 रिलीज डेट फिल्म चुकी है लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, अब खबर आईं थी की फिल्म 23 जून को रिलीज की जाएगी लेकिन अब यह डेट भी बढ़ा दी गई है।
अब सूत्रों से खबर आ रही है की यह फिल्म अब डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जायेगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।