काम ना मिलने पर बॉलीवुड माफिया पर जम कर बरसीं अहाना कुमरा
April 14, 2023 / 07:04 PM IST
|Follow Us
हाल ही में अहाना कुमरा का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो बॉलीवुड गैंग्स की पोल खोलती हुई नज़र आ रही है।
अहाना ओटीटी की पॉपुलर अभिनेत्री हैं। उन्होंने ‘इनसाइड एज’,’कॉल माई एजेंट’, ‘मर्जी’ और ‘बेताल’ जैसी कई फिल्म और वेब सीरीज में काम किया है।
एक रिसेंट इंटरव्यू में अहाना ने बताया कि पिछले दो साल से वो बेरोजगार हैं उन्हें कोई काम नहीं मिला और ना ही किसी ने उनसे काम के सिलसिले में कॉन्टैक्ट किया। अहाना ने नाराज़गी जताई और कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि वो किसी ग्रुप का हिस्सा नहीं है।उन्होंने बताया कि वो किसी बॉलीवुड गैंग का हिस्सा कभी नहीं रही हैं जिसका सीधा असर उनके करियर पर हुआ है। उन्हें काम मिलने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। उनका कहना है कि ये इंडस्ट्री अब एक सर्कस बन कर रह गई है, अगर कोई एक्टर किसी ग्रुप का हिस्सा होते हैं और काम खत्म होने के बाद भी ग्रुप के लोगों के साथ घूमते फिरते रहते हैं तो उन्हें लगातार काम मिलता रहता है। जबकि अहाना जैसे लोग जो काम करने के बाद सीधा घर जाना पसंद करते हैं, को बेरोजगारी के दिन देखने पड़ते हैं।
Recommended
हालांकि अहाना ने कहा उन्होंने भी कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि वो काम मांगने किसी के पास नही जाएंगी। काम नहीं होने की वजह से उन्होंने लिखने का काम शुरू कर दिया है और इन दिनों वो एक स्टोरी को लिखने में लगी हैं। इसके अलावा कुमरा फिलहाल देहरादून में एक प्रोजेक्ट के लिए शुटिंग में बिज़ी हैं।
Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus