फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने नसीरुद्दीन शाह के गदर 2 को लेकर किए गए कमेंट पर जवाब दिया है।
बीते दिनों ही एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने द कश्मीर फाइल्स और गदर 2 को लेकर कहा था की आप एक काल्पनिक दुश्मन पैदा कर लेते हैं। ये लोग ये नहीं समझते हैं कि वो जो कुछ कर रहे हैं, वह बहुत नुकसानदेह है।’ फिर बीते दिन ही उनको विवेक अग्निहोत्री ने जवाब दिया था, वहीं अब गदर 2 के निर्देशक अनिल शर्मा ने उनके बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही आज तक को दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा, ‘मैंने नसीर साहब की बातें पढ़ीं और मैं आश्चर्यचकित हूं. नसीर साहब मुझे बहुत अच्छे से जानते हैं। साथ ही जानते हैं कि मेरी आइडोलॉजी क्या है, मैं बहुत हैरान हूं कि वे इस तरह की बातें ‘गदर 2’ के लिए कह रहे हैं।’ अनिल शर्मा ने आगे कहा, ‘मैं बताना चाहूंगा कि ‘गदर 2′ किसी भी समुदाय या देश के खिलाफ नहीं है। यह एक ऐसी फिल्म है, जो देशभक्ति से भरी हुई है। यह पूरी तरह से मसाला फिल्म है, जिसे लोग कई सालों से देख रहे हैं। मेरी नसीर साहब से विनती है कि वे एक बार फिल्म देखें। एक बार जब वे मूवी देख लेंगे तो अपना बयान बदल लेंगे।’
अपनी बात रखते हुए अनिल शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि नसीर साहब को इस तरह की बातें नहीं कहनी चाहिए। मैं उनकी एक्टिंग का फैन हूं। अगर वे इस तरह की बातें कर रहे हैं तो यह मेरा निवेदन है कि वे एक बार फिल्म जरूर देखें। मैंने हमेशा मसाला सिनेमा बनाया है। मेरा इसमें कभी भी राजनीतिक प्रोपेगैंडा नहीं रहा और यह बात नसीर साहब भी जानते हैं।’