‘द केरल स्टोरी’ और ‘72 हूरें’ के बाद यह फिल्म भी घिरी विवाद में!

  • June 6, 2023 / 08:35 PM IST

फिल्मों को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। विवादित फिल्मों की कड़ी में एक और फिल्म ‘अजमेर 92’ जुड़ गया है।

बीते कुछ समय से बॉलीवुड में फिल्म का बहिष्कार का चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है। फिल्म को बहिष्कार करने वाले चाहे राजनैतिक पार्टी हो या कोई खास धर्म, फिल्में लगातार बहिष्कार हो रही हैं। हाल ही ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर खूब बवाल हुआ था। इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी काफी विवादित रही थी। अब इन सब फिल्मों के बाद ‘अजमेर 92’ का बहिष्कार किया जा रहा है।

खबरों के अनुसार, यह फिल्म अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट करती है और 30 साल पहले अजमेर में टीनएज लड़कियों पर हुए आपराधिक हमले पर बेस्ड है। अब फिल्म को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद ने ‘अजमेर-92’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इसे बैन करने की मांग की है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने फिल्म का बहिष्कार करते हुए कहा है, ‘अजमेर शरीफ की दरगाह को बदनाम करने के लिए बनी फिल्म पर फौरन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।आपराधिक घटनाओं को धर्म से जोड़ने के बजाय अपराधों के खिलाफ एकजुट कार्रवाई की जरूरत है यह फिल्म समाज में दरार पैदा करेगी।’

Read Today's Latest Movie News Update. Get Filmy News LIVE Updates on FilmyFocus