संजय पूरण सिंह चौहान की आने वाली फिल्म ‘72 हूरें’ भी ‘द केरल स्टोरी’ जैसे विवादों में घिर गई है।
धर्म परिवर्तन और आतंकवाद पर बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपने टीजर रीलिज के समय से ही विवादों में घिरा था। खैर, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। फिल्म अपने रिलीज के 5पांचवे हफ्ते बाद भी थिएटरों में टिकी हुई है। अब इस फिल्म के बाद आतंकवाद से जुड़ी एक और फिल्म ‘72 हूरें’ का टीजर बीते दिन रिलीज किया गया। इस फिल्म के टीजर देखने के बाद इस फिल्म को लेकर भी विवाद शुरू हो गया।
फिल्म के टीजर में ओसामा बिन लादेन, अजमल कसाब, याकूब मेमन, मसूद अजहर और हफीज सईद सहित अन्य खूंखार आतंकियों की तस्वीरों को दिखाया जाता है। बैकग्राउंड में कहा जाता है कि ‘तुमने जेहाद का जो रास्ता चुना है वह सीधे जन्नत ले जाएगा, कुंवारी और छुई मुई सिर्फ तुम्हारी होगी।’
टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स कहने लगे की ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘द केरल स्टोरी’ के बाद एक और फिल्म है जो प्रोपेगैंडा फैलाने का काम कर रही है। वहीं कई यूजर्स कह रहे हैं कि फिल्म केवल मुसलमानों की छवि को खराब करने के लिए बनाई गई है।
बताते चलें, इस फिल्म को अशोक पंडित ने प्रोड्यूस किया है वहीं संजय पूरण सिंह चौहान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को थिएटरों में रिलीज होने वाली है।
देखें फिल्म का टीजर: